आल इंडिया तंज़ीम ए इंसाफ के राष्ट्रीय कौंसिल के सदस्य श्री मोहम्मद मुस्लिम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश मे वो कानून लाना चाहती है जो नागपुर मे तयार हुई है,अपनी कमज़ोरी को छुपाने के लिए बीजेपी दूसरे को देश द्रोही कह रही है।
मुस्लिम ने कहा देश में आपात्कालीन जैसी हालत है। बीजेपी सरकार देश कि एकता और अखंडता को भांग करना चाहती है यही वजह है कि इस सरकार मैं धार्मिक दंगे बहुत हो रहे हैं। लोगों में खौफ का माहौल है। एक दिल्ली का एक बीजेपी विधायक ओ पी शर्मा कन्हैया कुमार को पटयाला हाउस अदालत के परिसर में मरता है और कहता है कि बंदूक होती तोा गोली मार देता और पुलिस दर्शक बन कर देखती रही। ये हक़ किसने दिया विधायक जी को ?
मुस्लिम सवाल करते हैं बताइये देश द्रोही कौन ?
0 comments:
Post a Comment