जामिया नगर के ओखला बस स्टैंड से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुई मोहम्मद वाकिफ और मोहम्मद महताब खान की हत्या कि सी बी आई से जाँच की माँग को लेकर कैनडील मार्च बटला हाउस होते हुए डा. ज़ाकिर हुसैन के मक़बरे पर सरवर इक़बाल खान , मोहम्मद मुस्लिम और मोहम्मद असलम कि क़ेयादत में खत्म हुआ । इस मौके पर सरवर इक़बाल खान ने कहा कि सरकार सी बी आई से जाँच कराए और मलजमीन को सज़ा दे सरवर ने आशंका ज़ाहीर कि के हो सकता है विशेष ताकत जो ए एम यु को बदनाम करने की साज़ीश कर सकती है ।सी पी आई के ओखला सचिव श्री मोहम्मद मुस्लिम ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी को जो लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा । सरकार सीबीआई जांच करए। इस मौक़े पर मो इमरान, मो अयुब अंसारी ,मोहम्मद, मोहम्मद फारूक़ खान, शहंशाह खान,मोहम्मद आसीफ ख़ान,वकील जौहरी ने भी खेताब किया । मार्च को तंज़ीमें इसाफ ,एस डी पी आई, ए आई आई एम अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और जामिया मिलाया के सैकड़ो छात्र मौजुद थे ।
Thursday, May 12, 2016
Home »
AMU
,
Mohammad Muslim
,
News
,
Sarwar Iqbal Khan
,
SDPI
» AMU में हुई मोहम्मद वाकिफ और मोहम्मद महताब खान की हत्या कि सी बी आई से जाँच की माँग को लेकर कैनडील मार्च
AMU में हुई मोहम्मद वाकिफ और मोहम्मद महताब खान की हत्या कि सी बी आई से जाँच की माँग को लेकर कैनडील मार्च
जामिया नगर के ओखला बस स्टैंड से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुई मोहम्मद वाकिफ और मोहम्मद महताब खान की हत्या कि सी बी आई से जाँच की माँग को लेकर कैनडील मार्च बटला हाउस होते हुए डा. ज़ाकिर हुसैन के मक़बरे पर सरवर इक़बाल खान , मोहम्मद मुस्लिम और मोहम्मद असलम कि क़ेयादत में खत्म हुआ । इस मौके पर सरवर इक़बाल खान ने कहा कि सरकार सी बी आई से जाँच कराए और मलजमीन को सज़ा दे सरवर ने आशंका ज़ाहीर कि के हो सकता है विशेष ताकत जो ए एम यु को बदनाम करने की साज़ीश कर सकती है ।सी पी आई के ओखला सचिव श्री मोहम्मद मुस्लिम ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी को जो लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा । सरकार सीबीआई जांच करए। इस मौक़े पर मो इमरान, मो अयुब अंसारी ,मोहम्मद, मोहम्मद फारूक़ खान, शहंशाह खान,मोहम्मद आसीफ ख़ान,वकील जौहरी ने भी खेताब किया । मार्च को तंज़ीमें इसाफ ,एस डी पी आई, ए आई आई एम अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और जामिया मिलाया के सैकड़ो छात्र मौजुद थे ।
0 comments:
Post a Comment