Advertisement

Advertisement

यहाँ भी बहुत कुछ है।

यहाँ भी बहुत कुछ है।

यहाँ भी बहुत कुछ है।

यहाँ भी बहुत कुछ है।

यहाँ भी बहुत कुछ है।

Pages

Friday, March 11, 2016

रोड चौड़ी करने को लेकर शाहीन बाग़ में धरना, विधायक का विरोध शुरू


आज जामिया नगर कि शाहीन बाग चौकि के नज़दीक ओखला विकास मंच के दुारा शाहीन बाग़ कि रोड चौड़ी को लेकर धरना दिया गया ।
जिसमें सरवर इक़बाल खान , आशु खान, परवेज़ आलम खान, परवेज़ मोहम्मद , अंजारूल हक़, अफज़ाल अंसारी, जावेद इक़बाल खान, तासीर अहमद ने मौजुदा लोगो़ को समबोधित किया ।
सरवर इक़बाल खान ने कहा कि मौजुदा MLA रोड को तंग कर 12 फिट चौड़ा पार्क बना कर ये अवाम को धोका है सरवर इक़बाल ने कहा कि मुझे सड़क भी चौड़ी चाहीए और पार्क भी उनहों ने गुज़ारीश कि के विधायक सड़क से सटी दुसरी ज़मिन में पार्क बनाए ।
समाजीक कार्यकर्ता आशु खान ने कहा कि सरकार रोड तो बना नहीं रही है पर रोड को तंग ज़रूर कर रही है।
आशु ख़ान ने कहा कि अगर रोड को तंग किया गया तो अंदोलन होगा ।
स्वराज संवाद के अफज़ाल अंसारी ने कहा कि विधायक डिकटेटर हो गए है मनमानी कर रहे हैं अवाम से राय ले कर करना चाहिए था ।
खोदाई खिदमतगार के यासिर अली ने कहा कि विधायक जी को मोहल्ला सभा कि मिटीग बुला कर ये फैसला करना चाहिए था कि पार्क बने या नहीं ।जनता के साथ विधायक जी छलवा नहीं करें ।

काँग्रेस नेता परवेज़ आलम खान ने कहा कि केजरीवाल सरकार और उन के विघायक मनमानी कर रहे हैं केजरीवाल ने वादा किया था कि महल्ला के विकास के लिए हर मोहल्ला सभा को चार करोड़ रू देंगे कहाँ गए चार करोड़ ?

समाजीक कार्यकर्ता परवेज़ मोहम्मद ने रोड़ को तंग कर सड़क को तंग करने से किया नुकसान होगा।
मंच का संचालन टी एम ज़िया उल ह़क ने किया ।
धरना समाप्त होने के बाद मार्च शाहिन बाग़ चौकी से शुरू हुआ और कालेंदी कुज़ रोड पर खतम हुआ

0 comments:

Post a Comment