गया। टिकारी के पंचानपुर में दर्जी का काम करने वाले मो.मुख्तार का 25 वर्षीय बेटा जमील अख्तर ने यूपीएससी-15 की जारी लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की। उसे साक्षात्कार के लिए काल किया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर मुख्तार ने बच्चों को बेहतर तालिम दी है। सफलता पर जमील ने रविवार को बताया कि आईएएस की तैयारी ज्ञान आईएएस कोचिंग के मार्गदर्शन में किए थे। इसी कोचिंग में काउंसलर का काम करते हुए अपनी पढ़ाई को जारी रखे हुए थे। कोचिंग के संचालक ज्ञान प्रकाश के मार्गदर्शन और मुफ्त में यूपीएसपी की सारी सामाग्री मिली थी। दूसरी प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में पहले पीटी और अब लिखित परीक्षा को निकाल पाए हैं। जमील की मां राबिया खातुन जो स्वयं निरक्षर है। मां और पिता को जमील जैसे होनहार पुत्र पर गर्व है। बेटे की मेहनत, परिश्रम, लग्न, माता-पिता और गुरू के आशीर्वाद से इस परीक्षा में सफलता मिली हैं। जमील ने माध्यमिक शिक्षा ठाकुर मुनेश्वर नाथ सिंह हाई स्कूल टिकारी, आईएससी की पढ़ाई सत्येंद्र नारायण सिन्हा कालेज टिकारी एवं बीएससी की पढ़ाई मिर्जा गालिब कालेज से किए थे। उसका सपना था कि प्रशासनिक क्षेत्र में अपने कर्त्तव्य को निभाए। सफल विद्यार्थी टिकारी के विशुनगंज सहवाजपुर टिकारी का रहने वाला है
0 comments:
Post a Comment