Advertisement

Advertisement

यहाँ भी बहुत कुछ है।

यहाँ भी बहुत कुछ है।

यहाँ भी बहुत कुछ है।

यहाँ भी बहुत कुछ है।

यहाँ भी बहुत कुछ है।

Pages

Saturday, February 20, 2016

झूठ और पाप से सनी है मोदी सरकार: शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानन्द

लखनऊ। पुरी के पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानन्द ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा और केन्द्र सरकार के रवैये को 'चोर की दाढ़ी में तिनका' सरीखा करार दिया है। जेएनयू के ताजा विवाद पर शंकराचार्य ने कहा कि अलगाववादियों से बातचीत करना सरकार का काम है, जैसा कि वह नगालैंड में कर रही है। पाकिस्तान सरकार से बातचीत कर रही है।
लेकिन, सरकार को कश्मीरियों से बातचीत करने में क्या हर्ज है। लेकिन कश्मीर में तो अब तक वार्ताकार ही तय नहीं हुआ है। उन असंतुष्टों की बात अगर सही मंच से नहीं सुनी जाएगी तो वे विश्वविद्यालयों तथा अन्य मंचों से अपनी बात उठाएंगे।
शंकराचार्य ने केन्द्र की मोदी सरकार को 'झूठ और पाप से सनी' करार देते हुए कहा कि हेडली ने गुजरात पुलिस द्वारा कथित मुठभेड़ में मारी गई इशरत जहां को आतंकवादी बता दिया तो सारे तथ्य और सारी बातें एक तरफ हो गईं और मुम्बई हमलों के आरोपी की बात को सही मान लिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा और उसकी केन्द्र सरकार का रवैया 'चोर की दाढ़ी में तिनका' जैसा रहा

0 comments:

Post a Comment