गया शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पंकज गुप्ता और उनकी पत्नी का पहली मई की दोपहर जीटी रोड पर बाराचप्ती थाना क्षेत्र से अगवा कर लिया गया। डा. पंकज अपनी अपनी नयी ऑडी कार में पत्नी शुभ्रा गुप्ता के साथ शादी में भाग लेकर गिरिडीह से लौट रहे थे। चिकित्सक के अपहरण किये जाने की शक पर छोटे भाई नीरज गुप्ता ने बाराचप्ती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस मामले में अब तक फिरौती की मांग की बात सामने नहीं आयी है।
एसएसपी पी. कन्नन ने डा. पंकज का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन की मदद से बाराचप्ती के आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है। इस मामले में झारखंड पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। पटना से सीआईडी की टीम भी गया पहुंच चुकी है।
0 comments:
Post a Comment