पटना, (19 मई): एयरपोर्ट पर आज केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल ने भीतर जाने से रोक दिया। दरअसल, रामकृपाल यादव एक्जिट गेट से एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, मामला टूल पकड़ने पर उन्होंने दूसरे गेट से एयरपोर्ट पर एंट्री की।
केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव आज अपने लाव लश्कर के साथ एयरपोर्ट में एंट्री करने जा रहे थे। तभी गेट पर तैनात महिला कांस्टेबल ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद महिला कांस्टेबल ने तत्काल ही वायरलेस से अपने आला अधिकारियों को घटना की पूरी जानकारी दी। लेकिन, काफी देर तक रामकृपाल अधिकारी की हरी झंडी का इंतजार करते रहे। लेकिन, जब सकारात्मक संकेत नहीं मिले तो उन्होंने दूसरे गेट से एंट्री करने में अपनी भलाई समझी।
मीडिया से बात करते हुये रामकृपाल ने कहा कि मैं जल्दबाजी में एयरपोर्ट के भीतर जा रहा था। मुझे नहीं पता था कि उस गेट से लोगों की एंट्री नहीं है। लेकिन, जैसे ही ज्ञात हुआ मैंने अपनी भूल सुधार करते हुये और दूसरे गेट से भीतर गया। उनका कहना है कि एक केंद्रीय मंत्री की अगवानी के लिये एयरपोर्ट पहुंचे थे।
0 comments:
Post a Comment