कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि केन्द्र की मोदी
सरकार ने अमेठी में फूडपार्क की परियोजना को निरस्त करके मुझसे बदला लिया
है। सरकार सबकी होती है। मुझसे बदला लेना है तो चाहे जितना बदला लें मगर
प्रधानमंत्री मोदी किसानों और गरीबों से किसी तरह का बदला न लें।
अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी आए राहुल गांधी ने यहां
संग्रामपुर ब्लाक के कसारा गांव में अपनी सांसद निधि से बारातघर समेत 48
विकास कार्यों का लोकार्पण करने के बाद मौके पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित
करते हुए राहुल ने कहा कि पहले विपक्ष में बैठने वाले कहते थे कि सारा
विकास अमेठी में ही हो रहा है, अब खुद सत्ता में हैं तो कहते हैं कि अमेठी
में कोई विकास नहीं हो रहा। उन्होंने पूर्व विधायक अमिता सिंह से भी
केन्द्र की मोदी सरकार को खूब खरी-खरी सुनवाई।
मंगलवार को उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी भ्रमण के दूसरे दिन की शुरूआत मुंशीगंज गेस्ट हाउस में किसानों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक से की। मंगलवार को सुबह राहुल गांधी ने मुंशीगंज गेस्ट हाउस में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और आसपास के इलाकों से जुटे किसानों के साथ बैठक शुरू की।
इस बैठक में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान और उसकी सरकारी स्तर से की जा रही भरपाई के अलावा किसानों की अन्य समस्याओं पर भी गौर किया जा रहा है। गेस्ट हाउस में बड़ी तादाद में किसान इकट्ठा हैं। इस बैठक में पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी सुन रहे हैं। मौके पर मौजूद 'हिन्दुस्तान' प्रतिनिधि के अनुसार बैठक करने के बाद राहुल गांधी क्षेत्र के भ्रमण पर निकलेंगे। वह किस गांव में जाएंगे अभी यह तय नहीं हुआ है।
बताते चलें कि बदले हुए तीखे तेवर के साथ राहुल गांधी ने सोमवार से अमेठी का तीन दिवसीय दौरा शुरू किया। पहले ही दिन उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने अमेठी में प्रस्तावित फूड पार्क की परियोजना को केन्द्र सरकार द्वारा निरस्त किए जाने को क्षेत्रीय जनता ही नहीं बल्कि यूपी का नुकसान बताया। मोदी सरकार को पूंजीपतियों के लिए काम करने वाली सरकार करार देते हुए उन्होंने इस सरकार के पिछले एक वर्ष के कार्यकाल को जीरो नम्बर दिया।
मंगलवार को उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी भ्रमण के दूसरे दिन की शुरूआत मुंशीगंज गेस्ट हाउस में किसानों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक से की। मंगलवार को सुबह राहुल गांधी ने मुंशीगंज गेस्ट हाउस में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और आसपास के इलाकों से जुटे किसानों के साथ बैठक शुरू की।
इस बैठक में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान और उसकी सरकारी स्तर से की जा रही भरपाई के अलावा किसानों की अन्य समस्याओं पर भी गौर किया जा रहा है। गेस्ट हाउस में बड़ी तादाद में किसान इकट्ठा हैं। इस बैठक में पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी सुन रहे हैं। मौके पर मौजूद 'हिन्दुस्तान' प्रतिनिधि के अनुसार बैठक करने के बाद राहुल गांधी क्षेत्र के भ्रमण पर निकलेंगे। वह किस गांव में जाएंगे अभी यह तय नहीं हुआ है।
बताते चलें कि बदले हुए तीखे तेवर के साथ राहुल गांधी ने सोमवार से अमेठी का तीन दिवसीय दौरा शुरू किया। पहले ही दिन उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने अमेठी में प्रस्तावित फूड पार्क की परियोजना को केन्द्र सरकार द्वारा निरस्त किए जाने को क्षेत्रीय जनता ही नहीं बल्कि यूपी का नुकसान बताया। मोदी सरकार को पूंजीपतियों के लिए काम करने वाली सरकार करार देते हुए उन्होंने इस सरकार के पिछले एक वर्ष के कार्यकाल को जीरो नम्बर दिया।
0 comments:
Post a Comment