Advertisement

Advertisement

यहाँ भी बहुत कुछ है।

यहाँ भी बहुत कुछ है।

यहाँ भी बहुत कुछ है।

यहाँ भी बहुत कुछ है।

यहाँ भी बहुत कुछ है।

Pages

Saturday, May 2, 2015

आजमगढ़ में शनिवार सुबह पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई

आजमगढ़ में शनिवार सुबह पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर दरगाह राजभर बस्‍ती के सात बच्‍चे सुबह साढे दस बजे गांव स्थित पोखरे पर स्‍नान करने के लिए गए थे। स्‍नान करते समय पांच बच्‍चे पोखरे में डूब गए।

दो बच्‍चों ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों को अवगत कराया। गांव के लोग गोताखोर व जाल की तलाश कर रहे थे कि डेढ़ घंटे बाद पांचों बच्‍चों का शव पोखरे में उतराया मिला। परिजनों के चीख पुकार से गांव में कोहराम मच गया। घटना की खबर पाकर एसपी ग्रामीण मोहम्‍मद इमरान, एसडीएम सगडी रामगोपाल सिंह, सीओ सगडी रमेशचन्‍द पाठक समेत अतरौलिया पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृत बच्‍चों में प्रिंस (11), मोनिका (8) सगे भाई बहन हैं। शेष अन्‍य मृतकों में शुभम (11), अंशिका (11), शिखा (10) शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment