डॉ पंकज गुप्ता -शुभ्रा गुप्ता |
डॉ पंकज गुप्ता -शुभ्रा गुप्ता अपहरण मामले में पुलिस की अलग-अलग टीम ने रविवार को बिहार और झारखंड के सरहदी इलाके में करीब आधा दर्जन स्थानों पर दबिश दी है। अगवा चिकित्सक दम्पती की खोज में जुटी पुलिस को हालांकि अपहरणकर्ताओं के ठिकाने के मामले में 75 घंटे बीतने के बाद भी अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस सूत्रों ने झारखंड पुलिस के सहयोग से कुछ स्थानों पर छापेमारी की बात कही है।
इस बीच रविवार को मगध प्रक्षेत्र के डीआईजी पी.के. श्रीवास्तव और गया के सीनियर एसपी पी.के. कन्नन ने भी बाराचट्टी का दौरा कर सूबे के सीमावर्ती इलाकों में जीटी रोड के किनारे स्थित कुछ लाइन होटल आदी का मुआयना किया है। वहीं लगातार संदिग्ध मोबाइल काल्स डिटेल की समीक्षा कर रहा है।
बताया जाता है कि दोपहर बाद बोधगया के एक होटल में पटना के जोनल आईजी ए.के.अम्बेदकर की मौजूदगी में हुई पुलिस अधिकारियों की बैठक में भी अपहरण के ताजा मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में मगध प्रक्षेत्र के डीआईजी और गया के सीनियर एसपी पी.कन्नन भी मौजूद थे।
वहीँ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने दबाओ डाला है के डॉ पंकज गुप्ता और उन की पत्नी शुभ्रा गुप्ता की जल्द से जल्द अपहरण करता से छोड्या जाए।
0 comments:
Post a Comment