Advertisement

Advertisement

यहाँ भी बहुत कुछ है।

यहाँ भी बहुत कुछ है।

यहाँ भी बहुत कुछ है।

यहाँ भी बहुत कुछ है।

यहाँ भी बहुत कुछ है।

Pages

Thursday, May 28, 2015

काश! दिलीप सॉरी कह देते तो मधु उनकी हो जाती।





वीर विनोद छाबड़ा 
दिलीप कुमार इश्क के मामले में हमेशा बदक़िस्मत रहे हैं। कामिनी कौशल से उनका लंबा इश्क़ चला। लेकिन कामिनी शादी शुदा थी। उसका पति बीएस सूद बंदूक लेकर सेट के आस पास घूमता रहता। फिर दिलीप किसी शादी-शुदा का घर तोड़ने की तोहमत अपने ऊपर लेना नही चाहते थे। 
दिलीप के दिल को अगला पड़ाव मधुबाला की दहलीज़ पर मिला। दोनों साथ-साथ तराना, संगदिल और अमर कर चुके थे। ‘नया दौर’(१९५७) फ्लोर पर थी। मधु भी जल्दी ही दिलीप के दिल के दरवाजे़ पर दस्तक देने लगी। दोनों बेसाख्ता मोहब्बत में डूब गये। परंतु मधु के निठल्ले पिता अताउल्लाह खान इस रिश्ते के सख़्त खि़लाफ़ थे। उन्हें डर था कि अगर कमाऊ चिड़िया हाथ से उड़ गयी तो दर्जन भर लोगों का परिवार कौन चलायेगा? इसी मुद्दे पर मधु इमोशनल हो जाती और दिलीप कुमार से दूर जाने की कोशिश करती। लेकिन बेमुरुव्वत मोहब्बत दूर होने न देती। मधु की हालत न जीने की थी और न मरने की। ऐसा ही कुछ दिलीप के साथ भी था। मगर मधु के पिता फूटी आंख नहीं सुहाते थे।
बी.आर.चोपड़ा से ‘नया दौर’ की शूटिंग के अनुबंध को लेकर अताउल्लाह खान का झगड़ा हुआ। मामला अदालत तक जा पहंचा। दिलीप ने बी.आर.चोपड़ा के पक्ष में गवाही दी। बताते हैं कि भरी अदालत ने दिलीप ने ऐलान किया कि वो मधुबाला से बेसाख़्ता मोहब्बत करते हैं। असर यह हुआ कि मधुबाला ‘नया दौर’ से बाहर हो गयी और साथ ही दिलीप की ज़िंदगी से भी। बाद में केस भी चोपड़ा के पक्ष में गया। लेकिन दिलीप के कहने पर बी.आर.चोपड़ा ने मधु को जिल्लत से बचाने के लिए केस वापस ले लिया। 
मधु ने किसी से कहा -आपकी चाहत यहां थी। मोहब्बत यहां थी। फिर आपने ऐसा क्यों किया? चोपड़ा साहब का साथ दे दिया। 
मगर दिलीप और मधु एक दूसरे के दिल से नहीं गये। निजी जिंदगी का असर प्रोफेशनल रिश्तों पर नहीं आये। इसके बहाने ‘दोनों मुगल-ए-आज़म’ करते रहे। मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोये...इस गाने में मधुबाला ने मानों दिल का हाल कह डाला। एक और सीन था जिसमें दिलीप कुमार एक पंख मधुबाला के चेहरे से छुआ कर मोहब्बत का इज़हार करते हैं। यह तस्वीर विश्व प्रसिद्ध लव सीन में शुमार की गयी। 
मधु के दिल में एक उम्मीद की किरण हमेशा रही। मधु ने दिलीप कुमार को पैगाम भिजवाया - साहेब मैं आपसे शादी करना चाहती हूं। बस एक बार आप अब्बू को सॉरी कह दें। अब्बू आपको गले लगा लेगें। सारे गिले-शिकवे जाते रहेंगे। घर के गोशे-गोशे में शहनाई गूंज उठेगी। आप सेहरा बांध कर आयेंगे। मैं तो कबसे 'कबूल' कहने को बेताब हूं। 
मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। सख्त नफरत के चलते दिलीप को अताउल्लाह खान से सॉरी कहना गवारा न था। और मधु बाप को नहीं छोड़ सकती थी। 
ये नामुराद दिल होता ही ऐसा है। बात-बात पर टूटता है और सख़्त इतना कि पत्थर पिघल जाये मगर दिल नहीं। 
दिलीप ने जब १९६६ में सायरा बानो से शादी की तो मधुबाला ने कहा- साहब मेरे हिस्से में थे ही नहीं। जिसका था वो ले गयी। 
२३ फरवरी, १९६९ को मधु तमाम दुख-दर्द और हसरतें लिये इस दुनिया से रुखसत हो गई। उनकी ख्वाईश थी कि उनके जनाज़े में साहेब शामिल न हों। इत्तिफ़ाक़ से उस दिन दिलीप शूटिंग के सिलसिले में बंबई में नहीं थे। जब लौटे तो सीधे मधुबाला की कब्र पर गये और...। 


  • वीर विनोद छाबड़ा  के फेस बुक वाल से आभार 

फरीदाबाद कि बल्लभगढ़ का गाँव अटाली जहाँ कि अल्पसंख्यक खौफ से जी रहे हैं !




नवेद चौधरी
बल्लभगढ़ का एक गाँव अटाली जो की फरीदाबाद स्तिथ है । जहाँ बीते दो दिनों से क़ौमी एकता को ताख में रख कर तनाव बड़ा हुआ है । बात कुछ इतनी सी थी के गाँव के दबंग (जाट और ठाकुर) गाँव में मस्जिद बनने देना नही चाहते जबकि मस्लिम अपनी इबादतगाह बनाने के लिय कई सालों से चंदा वगेरा कर के मस्जिद की तामीर कराना चाहते थे ।
सोमवार को मस्जिद का लेंटर डाला गया जो की दबंगों को नही भाया और नमाज़ पड़ते लोगो पर पथराव शुरू करदिया गया ।।
ठाकुर और जाटो ने पथराव में पहल करते हुए ।काफ़ी लोगो को नुक्सान पोह्चाया।पुलिस के आने के बाद मामला ठंडा हुआ और धारा 144 लगा दी गई ।

रात होते होते लोगो का गुस्सा बढ गया और गाँव में मुस्लिमो के 25 30 घरों गाड़ियों और मस्जिद को आग के हवाले करदिया गया ।कुछ लोगो और बच्चों और दो लड़कियों को जलाने की भी बात सामने आई है ।करीबन 40 50 लोग घायल हुए जिन्हें बल्लभगढ़ सिटी में हस्पताल में भर्ती कराया गया ।कुछ लोग तो इतने डरे सहमे हुए हैं की अपने घरों को वापस जाने तक को तैयार नही हैं साथ ही साथ जैसे थे वेसे ही अपने घर बार छोड़ कर पलायन करने को मजबूर हैं ।लाइट और पंखे जैसे थे वेसे ही खुले छोड़ कर गाँव वाले भागने को मजबूर थे ।।
मस्जिद के छत। पर कई गैस सिलिंडर फाड़ने की भी खबरे आरहीं हैं साथ ही साथ जनता पुलिस प्रशासन की भी नाक़ामी को गिना रही है लोग कह रहें हैं की पुलिस ने हमारा बिलकुल भी साथ नही दिया और न ही हमलावरों को रोका गया ।3 से 4 घंटे तक वो लोग अपनी मनमानी करते रहे और पुलिस तमाशबीन बन कर देखती रही ।
अभी थोड़ी देर पहले की अगर बात करें तो हमे यह पता लगा है की अटाली गाँव में फ़िर से आग ज़नी और फायरिंग हुई है ।।
मेरा सवाल बस इतना सा भाजपा सरकार से की अगर वो अल्प्संखिय्को को सुरक्षा नही दे सकते तो प्रधानमंत्री को अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ।जबसे भाजपा सरकार आई तबसे आज तक ऐसे अनेको मामले सामने आये हैं ।।
और इनके निशाने पर अल्पसंख्यक ही हैं फ़िर वो चाहें मुस्लिम हों इसाई हों या फ़िर दलित ।।




खूब हुई विकास की बात यार
अबकी बार दंगो की सरकार
जल्द ही नई अपडेट देने की कोशिश करेंगे


  • नवेद चौधरी के फेस बुक वाल से आभार 


Wednesday, May 27, 2015

मैं बिफ खाता हुं रोक सको तो रोक लो - गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू

गोमांस पर केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की ‘नागवार सलाह’ पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को यहां कि वे नकवी के इस बयान को आपत्तिजनक मानते हैं कि गोमांस खाने वाले पाकिस्तान चले जाएं। रिजिजू ने इस बयान को अवांछनीय बताया।

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार एजल की दो दिनी यात्रा पर आए रिजिजू ने पत्रकारों से कहा कि वैसे राज्य जहां हिंदू बहुसंख्यक हैं, वहां गो हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बना सकते हैं। लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों पर इसे थोपा नहीं जा सकता। यहां बहुसंख्य लोग गोमांस खाते हैं।
     गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू

Tuesday, May 26, 2015

गया ज़िला जदयू अघ्यक्ष पर जानलेवा हमला, 1 की मौत, 2 घायल


          -- फैसल रहमानी
         गया ज़िला जदयू अध्यक्ष अभय कुशवाहा के निवास पर पार्सल बम फटने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2
गंभीर रूप से घायल हो गए। पार्सल बम श्री कुशवाहा के कुजापी स्थित निवास के पते पर भेजा गया था जिसे खोलते ही ज़बरदस्त विस्फ़ोट हुआ जिसमें घर का नौकर मारा गया। घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय श्री कुशवाहा अपने घर पर मौजूद नहीं थे। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। इस बीच एसएसपी मनु महाराज ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और कहा कि हालांकि पार्सल भेजने और पहुंचाने वाले का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है लेकिन जल्दी ही इसका पता लगा लिया जाएगा। जदयू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजनीतिक साज़िश के तहत श्री कुशवाहा पर जानलेवा किया गया है।

Monday, May 25, 2015

बंद के दौरान एमसीसी ने 32 ट्रकों को किया आग के हवालेे


                                      
जलता ट्रक
 फैसल रहमानी


   उग्रवाद प्रभावित गया ज़िले के आमस थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के समीप दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 (जीटी रोड) पर देर रात प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) यानि एमसीसी के एक हथियारबंद दस्ते ने कोहराम मचाते हुए एक-एक कर 32 ट्रकों में आग लगा दी, जिससे करोड़ों रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
                        पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि करीब सौ की संख्या में माओवादियों का हथियारबंद दस्ता बिशुनपुर गांव के समीप जीटी रोड पहुंचा और वहां से गुज़र रहे ट्रकों को रोक कर उन्हें एक-एक कर आग के हवाले कर दिया।
 उल्लेखनीय है कि माओवादियों ने 25 व 26 मई को बिहार बंद की घोषणा की है। माओवादियों यह बंद पिछले दिनों हुए
मआोवादी कि चिट्ठी 
कॉंबिंग ऑपरेशन में मारी गई महिला नक्सली सरिता गंझू की मौत के विरोध में बुलाया था। इस दौरान इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि प्रशासन ने रेलवे की सुरक्षा बढ़ा दी है। ख़ास कर मगध से होकर गुजरने वाले ट्रेनों पर विशेष निगरानी की जा रही है।

Saturday, May 23, 2015

भारत को नहीं मिल रहा विदेशी निवेश: चीनी अखबार


पेइचिंग 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा खत्म होने के दो दिन बाद चीन सरकार के मुखपत्र ने लिखा है कि भारत को शायद ही विदेशी निवेश मिल पाए। अखबार ने पावर डिप्लोमेसी को मोदी सरकार के एक साल की मुख्य उपलब्धि तो बताया है, मगर यह भी कहा है कि बावजूद इसके भारत में बहुत कम विदेशी निवेश आ रहा है।

चीन सरकार द्वारा चलाए जाने वाले अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने 'दुनिया नाप रहे मोदी के लिए बड़ी चिंता है इकॉनमी' टाइटल से एक ऑपिनियन लिखा है। इस लेख के मुताबिक, 'अगर कोई देश भारत में इन्वेस्टमेंट को प्रोत्साहन देता है, तो ज्यादातर कार्यक्रमों को सरकार खुद ही देखेगी। प्राइवेट बिज़नस सेक्टर तो 
अखबार ने लिखा है, 'भौगोलिक रूप से अच्छी जगह स्थित होने की वजह से भारत को अच्छा डिप्लोमैटिक वातावरण मिला है। नई दिल्ली भले ही इन्वेस्टर्स को यह समझाने की कोशिश करती रहती है कि भारत में बिजनस फायदेमंद है, मगर हकीकत यह है कि मौजूदा हालत इस बात के बिल्कुल उल्टे हैं।'

अखबार ने लिखा है, 'अक्सर वहां बिजली चली जाती है। न तो अच्छी सड़कें हैं और न ही अच्छी बंदरगाहें हैं। वक्त-वक्त पर मजदूर आंदोलन भी होते रहते हैं। इस तरह के खराब हालात के बावजूद वहां निवेश करना बड़ी समस्या पैदा कर सकता है।'

आर्टिकल में लिखा है कि मोदी सरकार ने इन्वेस्टर्स के लिए स्पेशल इकनॉमिक जोन, फ्री टैक्स जोन और फ्री ट्रेड एरिया मुहैया कराने से जैसे कई कदम उठाए हैं, मगर राज्य सरकारों ने इनका विरोध किया है। अखबार कहता है कि भारत में राज्य सरकारें लोकल इकनॉमिक डिवेलपमेंट के लिए नीतियां अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि भारत को अमेरिका जियोपॉलिटिकल रणनीति के तहत चीन से मुकाबला करने के लिए बढ़ावा दे रहा है, जबकि पेइचिंग अपने पड़ोसी मुल्कों से दोस्ताना रिश्ते रखना चाहता है। अखबार में लिखा है, 'मोदी को इस बात का अहसास है। इसीलिए ऑफिस संभालने के बाद उन्होंने सक्रिय रूप से अंतर्राष्ट्रीय तालमेल बढ़ाने की कोशिश शुरू कर दी थी।'

अखबार ने लिखा है, 'मगर भारत लंबे समय से स्वतंत्र विदेश नीति पर कायम रहा है और किसी और बहकावे में आकर किसी की तरफ से लड़ने में उसकी कोई रुचि नहीं है। भारत ने बड़ी सावधानी से कदम उठाया है। जिस वक्त मोदी पुतिन से गले मिल रहे थे, उसी वक्त वॉशिंगटन से भी रिश्ते गहरे कर रहे थे।'


आभार : नव भारत टाइम्स

Friday, May 22, 2015

जंगल राज किसे कहते हैं..?

राकेश यादव


अक्सर सवर्ण और मनुवादी मानसिकता के लोग या अज्ञानता के कारण वैसे दलित पिछड़े जो आर्य व्यवस्था तथा मनुस्मृति को नही जानते दलित पिछडो की सरकार को 'जंगल राज' कहते हैं.
मात्र 15% मनुवादियों की शाषण पिछले हजारों साल से चली आ रही है. विदेशी आक्रमणों के समय भी ये सिर्फ और सिर्फ अपनी स्वार्थ लिप्सा के कारण उनको प्राश्रय दिया करते थे. शाहूजी महाराज के समय से ही दलित पिछडो को सामाजिक, आर्थिक और राजनितिक क्षेत्र में कुछ अधिकार और सम्मान मिलने लगा. वे पिछडो के लिए विधालय निर्माण, छात्रावास निर्माण, नौकरियों में आरक्षण तथा शिक्षा में आरक्षण को लागू किये जिसका कि बाल गंगाधर तिलक नामक ब्राह्मण ने पुरजोर विरोध भी किया था. ज्ञात हो कि शाहू जी महाराज कोल्हा पुर के पिछड़े वर्ग से आनेवाले और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज थे.
अब उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए बिहार में भूमिहार और ब्राह्मण वर्चस्व को तोड़कर पिछड़े समाज से आने वाले नेता लालू प्रसाद सीएम बने. सामंतवाद का अड्डा बना बिहार को और यहाँ के लोगो को सामंत और सवर्णवाद रुपी मानसिक गुलामी से आज़ादी दिलवाए. जब से बिहार के राजनीति में लालू प्रसाद का प्रादुर्भाव हुआ तब से शान्ति और भाईचारा का एक नया मिशाल कायम हुआ. धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर लालू प्रसाद के कारण 1990 के बाद बिहार में कभी हिंसात्मक दंगा नही हुआ.
अगर ऐसे पिछड़े शाषक और शाषण को 'जंगल राज' कहा जाए तो वाकई में दलित पिछडो के राज माने जंगल राज ही हो सकते हैं.


लेखक बैकवर्ड'स न्यूज़ नवजागरण के सम्पादक हैं।

Wednesday, May 20, 2015

क्राइम रोकने के लिए गया एसएसपी हुए हाईटेक



- फैसल रहमानी

अब किसी मामले में कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्षों की मनमानी नहीं चलेगी। अगर आप किसी मामले में थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर व डीएसपी की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं तो सीधे एसएसपी मनु महाराज को वाट्सएप पर अपनी शिकायत मैसेज, फ़ोटो व आवेदन भेज सकते हैं एसएसपी तुरंत कार्रवई करेंगे। इसके लिए एसएसपी ने मोबाइल नं. 7543077077 सार्वजनिक किया है। इस पर भेजी जाने वाली सूचनाओं को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। 
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए सरकार ने थानाध्यक्षों से लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सरकारी मोबाइल फ़ोन उपलब्ध कराया है। मोबाइल नंबर वर्षों पहले सार्वजनिक किए जा चुके हैं। लेकिन हाल के महीनों में वाट्सएप का प्रयोग करने वाले लोगों की संख्या में काफ़ी बढ़ोत्तरी हुई है। ज़िला मुख्यालय से सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित गांवों में रहने वाले लोग भी वाट्सएप का प्रयोग कर रहे हैं। लोगों की सहूलियत को देखते हुए गया पुलिस ने एक नया मोबाइल नंबर 7543077077 सार्वजनिक किया है।

ज़िला मुख्यालय में आने से मिलेगा छुटकारा -
                 एसएसपी ने बताया कि किसी मामले को लेकर शिकायत करने के लिए उनसे मुलाक़ात करने के लिए ज़िला मुख्यालय यानि एसएसपी कार्यालय आने की ज़रूरत नहीं है। अब लोग घर बैठे ही वाट्सएप का प्रयोग कर अपनी शिकायतों को उनके पास पहुंचा सकते हैं। एसएसपी ने बताया कि किसी घटना से संबंधित फ़ोटो, मैसेज या आवेदन की कॉपी भेज सकते हैं। यह सेवा 24 घंटे काम करेगा और सम्बंधित शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

टाल-मटोल करनेवाले पुलिसकर्मियों की खुलेगी पोल -
                एसएसपी ने बताया कि  कभी दूर-दराज़ इलाक़े में कोई घटना होने पर टाल-मटोल करने वाले पुलिसकर्मियों की पोल खुल जाएगी। अगर किसी घटना को लेकर किसी व्यक्ति ने फ़ोटो भेज दिया, तो वहां की स्थिति के बारे में तुरंत पता चल जाएगा। संबंधित थाने की पुलिस घटनास्थल पर है या नहीं, इसका भी स्पष्ट पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पुलिसिंग में पारदर्शिता आएगी।
Gaya SP

Tuesday, May 19, 2015

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को एयरपोर्ट के अंदर जाने से रोका

पटना, (19 मई): एयरपोर्ट पर आज केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल ने भीतर जाने से रोक दिया। दरअसल, रामकृपाल यादव एक्जिट गेट से एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, मामला टूल पकड़ने पर उन्होंने दूसरे गेट से एयरपोर्ट पर एंट्री की।
केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव आज अपने लाव लश्कर के साथ एयरपोर्ट में एंट्री करने जा रहे थे। तभी गेट पर तैनात महिला कांस्टेबल ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद महिला कांस्टेबल ने तत्काल ही वायरलेस से अपने आला अधिकारियों को घटना की पूरी जानकारी दी। लेकिन, काफी देर तक रामकृपाल अधिकारी की हरी झंडी का इंतजार करते रहे। लेकिन, जब सकारात्मक संकेत नहीं मिले तो उन्होंने दूसरे गेट से एंट्री करने में अपनी भलाई समझी।


मीडिया से बात करते हुये रामकृपाल ने कहा कि मैं जल्दबाजी में एयरपोर्ट के भीतर जा रहा था। मुझे नहीं पता था कि उस गेट से लोगों की एंट्री नहीं है। लेकिन, जैसे ही ज्ञात हुआ मैंने अपनी भूल सुधार करते हुये और दूसरे गेट से भीतर गया। उनका कहना है कि एक केंद्रीय मंत्री की अगवानी के लिये एयरपोर्ट पहुंचे थे।

राहुल : मुझसे बदला लें मगर गरीबों मजदूरों को बख्श दे

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अमेठी में फूडपार्क की परियोजना को निरस्त करके मुझसे बदला लिया है। सरकार सबकी होती है। मुझसे बदला लेना है तो चाहे जितना बदला लें मगर प्रधानमंत्री मोदी किसानों और गरीबों से किसी तरह का बदला न लें।

अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी आए राहुल गांधी ने यहां संग्रामपुर ब्लाक के कसारा गांव में अपनी सांसद निधि से बारातघर समेत 48 विकास कार्यों का लोकार्पण करने के बाद मौके पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा कि पहले विपक्ष में बैठने वाले कहते थे कि सारा विकास अमेठी में ही हो रहा है, अब खुद सत्ता में हैं तो कहते हैं कि अमेठी में कोई विकास नहीं हो रहा। उन्होंने पूर्व विधायक अमिता सिंह से भी केन्द्र की मोदी सरकार को खूब खरी-खरी सुनवाई।

मंगलवार को उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी भ्रमण के दूसरे दिन की शुरूआत मुंशीगंज गेस्ट हाउस में किसानों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक से की। मंगलवार को सुबह राहुल गांधी ने मुंशीगंज गेस्ट हाउस में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और आसपास के इलाकों से जुटे किसानों के साथ बैठक शुरू की।

इस बैठक में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान और उसकी सरकारी स्तर से की जा रही भरपाई के अलावा किसानों की अन्य समस्याओं पर भी गौर किया जा रहा है। गेस्ट हाउस में बड़ी तादाद में किसान इकट्ठा हैं। इस बैठक में पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी सुन रहे हैं। मौके पर मौजूद 'हिन्दुस्तान' प्रतिनिधि के अनुसार बैठक करने के बाद राहुल गांधी क्षेत्र के भ्रमण पर निकलेंगे। वह किस गांव में जाएंगे अभी यह तय नहीं हुआ है।

बताते चलें कि बदले हुए तीखे तेवर के साथ राहुल गांधी ने सोमवार से अमेठी का तीन दिवसीय दौरा शुरू किया। पहले ही दिन उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने अमेठी में प्रस्तावित फूड पार्क की परियोजना को केन्द्र सरकार द्वारा निरस्त किए जाने को क्षेत्रीय जनता ही नहीं बल्कि यूपी का नुकसान बताया। मोदी सरकार को पूंजीपतियों के लिए काम करने वाली सरकार करार देते हुए उन्होंने इस सरकार के पिछले एक वर्ष के कार्यकाल को जीरो नम्बर दिया।

नीतीश कुमार : जनता परिवार के विलय को लेकर प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि जनता परिवार के विलय के लिए अधिकृत मुलायम सिंह यादव को मेरा यह सुझाव होगा कि जितनी जल्दी हो सके विलय की अन्य औपचारिकताओं को लेकर वह बैठक बुलाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता को स्पष्ट रूप से यह बताया जाना चाहिए कि क्या हो रहा है और क्या नहीं? जब तक बैठक नहीं होगी तब तक स्पष्ट नहीं होगा कि विलय को लेकर कोई पेच है या नहीं।
जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद नीतीश ने कहा कि मेरी समझ से विलय में कोई तकनीकी पेच नहीं है। सभी छह दलों के अध्यक्षों को शामिल कर मुलायम सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी हुई है। उन्हें बैठक कर चुनाव चिन्ह, नाम व स्वरूप पर चर्चा करनी है। सभी दल मिलकर इस बारे में चुनाव आयोग से बात करेंगे।
जनता परिवार के विलय को लेकर प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता परिवार के विलय के प्रति मैं प्रतिबद्ध हूं। विलय की घोषणा तो वैसे भी पहले हो चुकी है। इसलिए इससे पीछे जाने का प्रश्न नहीं है। वैसे इस मसले पर सार्वजनिक रूप से विचार व्यक्त करने से बचना चाहिए।
लालू को नहीं है परेशानी
मुख्यमंत्री से जब जदयू के एनडीए के संग जाने से संबंधित प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह कल्पना से परे है। जानबूझकर भ्रम फैलाने वाली पार्टी यह अफवाह फैलाना चाहती है। यह भी नई तकनीक है कि नकारात्मक बातें बोल कर प्रचार हासिल करो। अरुण जेटली के घर जाकर भोजन करने से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति को इतना नीचे नहीं गिरा देना चाहिए कि इस पर चर्चा हो कि कौन कहां खाता है?

विभिन्न मंत्रालयों के 75 विभागों में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा शुरू !

केंद्र सरकार के दफ्तरों में बाबुओं और अफसरों से मिलने के लिए अब रोजाना चक्कर नहीं काटने होंगे। चाहे मंत्रालय हो या विभाग, सभी को निर्धारित समय पर घर बैठे अपॉइंटमेंट मिलेगा। मुलाकात के लिए तय समय की जानकारी ई-मेल या एसएमएस के जरिए दी जाएगी।
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) ने किसी जरूरतमंद को सरकारी बाबुओं-अफसरों से मिलने के लिए आसान हल निकाला है। इसकी शुरुआत राजधानी में स्थित केंद्रीय मंत्रालयों के 75 विभागों में की गई है। आने वाले समय में देशभर में केंद्र के सभी विभाग के दफ्तर को इसमें शामिल किया जाएगा। साथ ही आम जनता को यह सुविधा मुहैया कराने का सुझाव राज्य सरकारों को भी दिया जाएगा। फिलहाल, विभिन्न मंत्रालयों के 75 विभागों में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा शुरू की है।
इसके लिए http://evisitors. nic.in/public/Home.aspx पर जाकर एक क्लिक करना होगा। जवाब में आपके ई-मेल या एसएमएस पर तय समय पर मिलने का समय दिया जाएगा। एक अधिकारी के मुताबिक, यह आवेदन कोई भी कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके आवेदक को खुद से जुड़ी जानकारी मुहैया करानी होगी। आवेदक को न्यू विजिटर पर क्लिक करके अपना नाम, पता, आईडी कार्ड और जिस मंत्रालय या विभाग के अधिकारी से मिलना है, उसका नाम और वजह भी स्पष्ट करनी होगी।
साथ ही आवेदक अपनी ओर से भी मिलने की तारीख व समय लिख सकता है। हालांकि, दिए समय पर मिलना अधिकारी के व्यस्त नहीं होने पर ही संभव होगा। आवेदक के पास पहुंचने वाले ई-मेल या एसएमएस में एक नंबर मुहैया कराया जाएगा। आवेदक को यह संबंधित विभाग में रिसेप्शन पर देना होगा। यहां आवेदक का फोटो लेकर पास दिया जाएगा। एक बार रजिस्ट्रेशन करा चुके आवेदक को दोबारा प्रक्रिया की जरूरत न होगी।

21 विश्वविद्यालय की डिग्री नहीं है मान्य : UGC


-- फ़ैसल रहमानी
Purvanchal Post's photo.देश में 21 यूनिवर्सिटी फर्ज़ी हैं। यूजीसी ने वेबसाइट पर इनकी सूची जारी कर छात्रों को इनमें एडमिशन न लेने के लिए आगाह किया है। ऐसी यूनिवर्सिटी में दाख़िला लेने वाले छात्रों की डिग्री मान्य नहीं होगी। लिहाज़ा, किसी भी नौकरी के लिए उसका उपयोग नहीं हो सकेगा। लिस्ट में देश के नौ राज्यों में संचालित यूनिवर्सिटी के नाम हैं। इनमें सर्वाधिक नौ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश में है। नागपुर में भी राजा अरेबिक नाम की ऐसी एक यूनिवर्सिटी है।
ग़ैरमान्यता विश्वविद्यालय की सूची:
मध्यप्रदेश:
1. केसरवानी विद्यापीठ, जबलपुर
दिल्ली:
2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
3. यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी
4. वोकेशन यूनिवर्सिटी
5. एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी,
एडीआर हाउस
6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग
बिहार:
7. मैथिली यूनिवर्सिटी, दरभंगा
कर्नाटक:
8. बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, बेलगाम
केरल:
9. सेंट जॉन, कृष्णट्टम
तमिलनाडु :
10. डीडीबी संस्कृत यूनिवर्सिटी, पुत्तुर, त्रिची
पश्चिम बंगाल :
11. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
उत्तरप्रदेश :
12. वाराणसेय संस्कृत यूनिवर्सिटी, वाराणसी
यूपी/ जगतपुरी, दिल्ली
13. महिला ग्राम विद्यापीठ/यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद
14. गांधी हिंदी विद्यापीठ, इलाहाबाद
15. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स
होमियोपैथी, कानपुर
16. नेताजी सुभाषचंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन
यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़
17. उप्र यूनिवर्सिटी, मथुरा
18. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन यूनिवर्सिटी, प्रतापगढ़
19. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोड़ा माकनपुर, नोएडा
20. गुरुकुल यूनिवर्सिटी,वृंदावन, मथुरा
महाराष्ट्र :
21. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र

Monday, May 18, 2015

गामलिन नियुक्ति विवाद: दिल्ली सरकार ने प्रधान सचिव के कार्यालय पर जड़ा ताला


उप राज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बीच अधिकारक्षेत्र संबंधी विवाद ने आज उस समय घटिया रूप ले लिया जब आप सरकार ने कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में शकुंतला गामलिन की नियुक्ति का आदेश अधिसूचित करने वाले वरिष्ठ नौकरशाह अनिंदो मजूमदार के कार्यालय पर ताला जड़ दिया।
जब प्रधान सचिव (सेवा) अनिंदो मजूमदार आज सुबह अपने कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने पाया कि इस पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के कार्यालय के निर्देश पर ताला जड़ दिया गया है।
जंग से निर्देश मिलने पर गामलिन को नियुक्ति पत्र जारी करने वाले मजूमदार को केजरीवाल ने शनिवार को पद से हटा दिया था। उप राज्यपाल ने मजूमदार को स्थानांतरित करने के आदेश को यह कहकर उसी शाम निरस्त कर दिया था कि इसमें उनकी मंजूरी नहीं ली गई।
सूत्रों ने बताया, ‘‘अपने कार्यालय पर ताला जड़े जाने का मुद्दा मजूमदार द्वारा कार्यवाहक मुख्य सचिव शकुंतला गामलिन के समक्ष उठाए जाने की संभावना है।’’
केजरीवाल ने कल गामलिन पर 11 हजार करोड़ रुपये के ऋण के मामले में रिलायंस इन्फ्रा के स्वामित्व वाली दो डिस्कॉम्स का पक्ष लेने की कोशिश का आरोप लगाया था और कहा था कि मोदी सरकार आप सरकार को ‘‘विफल’’ करना चाहती है।
कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में गामलिन की नियुक्ति पर विवाद ने सत्तारूढ़ आप और जंग के बीच पिछले हफ्ते खुले टकराव का रूप ले लिया था और केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उप राज्यपाल प्रशासन पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं।
केजरीवाल के जबर्दस्त विरोध के बावजूद जंग ने शुक्रवार को गामलिन की नियुक्ति की थी। शनिवार को मुख्यमंत्री ने उनसे पदभार न संभालने को कहा था, लेकिन गामलिन ने मुख्यमंत्री के निर्देश को नजरअंदाज कर उप राज्यपाल के आदेश का पालन किया।

Thursday, May 14, 2015

गया में ऑनर किलिंग : प्रेमी युगल को ज़िंदा जलाया


फ़ैसल रहमानी
 एक प्रेमी जोड़े को बिरादरी की पंचायत ने जिंदा जलाने का फ़रमान सुनाया। दोनों को पहले लाठियों से पीटा गया। जब वे बेसुध हो गए तो एक ही चिता पर फूंक डाला। गया जिले के वज़ीरगंज थाना के अमैठा गांव में सरेआम सज़ा देने की यह कार्रवाई क़रीब तीन घंटे तक चली। पुलिस जब तक पहुंची, चिता की आग ठंडी हो चुकी थी।
मारा गया युवक उस गांव का दामाद था, जहां यह सब हुआ। 16 वर्षीय लड़की भी उसी गांव की थी। ज़िंदा जलाने का फ़रमान सुनाने वाली पंचायत में लड़की के परिजन भी शामिल थे। मृतक जयराम की पत्नी व परिजन मौक़े पर थे। लेकिन असहाय होकर हत्या का नंगा नाच देखने को विवश थे। तीन बच्चों का बाप जयराम वज़ीरगंज के कसियाडीह गांव का रहने वाला था। कसियाडीह और अमैठा की दूरी 11 किमी है। वज़ीरगंज थाने के जिस अमैठा गांव में पंचायत लगाकर प्रेमी युगल को मौत की सज़ा सुनाई गई, वहां इसमें शामिल लोगों ने किसी भी हालात से निबटने के लिए पहले से व्यवस्था कर रखी थी।

 उनमें शामिल लोगों के पास अवैध असलहे थे, जिससे उनका विरोध करने का साहस गांव के अन्य लोग नहीं जुटा पाए। यही वजह रही कि लड़के के ससुराल के परिवार वाले भी कुछ नहीं कर पाए। प्रेमी युगल चीख़ते रहे लेकिन लोगों ने उन्हें जला दिया। उसकी पत्नी जब तक थाने पहुंची, तब तक सब कुछ ख़त्म हो चुका था। प्रेमी युगल को गांव से 500 गज़ की दूरी पर ले जाकर वंशी नाला बधार के पास जिंदा जलाया गया। घटनाक्रम के दौरान असलहे से लैस लोग पहरेदारी करते रहे। अमैठा टोले मे महादलित और यादव जाति के करीब एक सौ घर हैं। चालीस से पचास महादलित परिवार को आशंका थी कि दूसरे वर्ग के लोग पंचायत के निर्णय में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। इसी से वे हथियारों से लैस थे।

Monday, May 4, 2015

डॉ पंकज गुप्ता -शुभ्रा गुप्ता अपहरण मामले में पुलिस को 75 घंटे बाद भी सुराग नहीं मिला

डॉ पंकज गुप्ता -शुभ्रा गुप्ता
डॉ पंकज गुप्ता -शुभ्रा गुप्ता  अपहरण मामले में पुलिस की अलग-अलग टीम ने रविवार को बिहार और झारखंड के सरहदी इलाके में करीब आधा दर्जन स्थानों पर दबिश दी है। अगवा चिकित्सक दम्पती की खोज में जुटी पुलिस को हालांकि अपहरणकर्ताओं के ठिकाने के मामले में 75 घंटे बीतने के बाद भी  अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस सूत्रों ने झारखंड पुलिस के सहयोग से कुछ स्थानों पर छापेमारी की बात कही है। 

इस बीच रविवार को मगध प्रक्षेत्र के डीआईजी पी.के. श्रीवास्तव और गया के सीनियर एसपी पी.के. कन्नन ने भी बाराचट्टी  का दौरा कर सूबे के सीमावर्ती इलाकों में जीटी रोड के किनारे स्थित कुछ लाइन होटल आदी का मुआयना किया है। वहीं लगातार  संदिग्ध मोबाइल काल्स डिटेल की समीक्षा कर रहा है। 

बताया जाता है कि दोपहर बाद बोधगया के एक होटल में पटना के जोनल आईजी ए.के.अम्बेदकर की मौजूदगी में हुई पुलिस अधिकारियों की बैठक में भी अपहरण के ताजा मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में मगध प्रक्षेत्र के डीआईजी और गया के सीनियर एसपी पी.कन्नन भी मौजूद थे।

वहीँ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने दबाओ डाला है के डॉ पंकज गुप्ता और उन की पत्नी शुभ्रा गुप्ता की जल्द से जल्द अपहरण  करता से छोड्या जाए। 

टेक्सास में पैगंबर मुहम्मद (स) कार्टून प्रतियोगिता के दौरान चली गोलियां, दो की मौत
















अमेरिका के टेक्सास में कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया थाऔर इसमें पैगंबर मुहम्मद (स) के कार्टून बनाने थे।
जिस में सबसे अच्छा कार्टून बनाने वाले को 10 हजार  डॉलर का ईनाम देने की घोषणा की गई थी। प्रतियोगता चल ही रही थी के कुछ लोग गाड़ी से आये और गोलिया चलाने लगे। ख़बरों कि अनुसार हमलावरों को पुलिस ने मार गिराया है दो लोगों के मरने की खबर है । 

Saturday, May 2, 2015

आजमगढ़ में शनिवार सुबह पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई

आजमगढ़ में शनिवार सुबह पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर दरगाह राजभर बस्‍ती के सात बच्‍चे सुबह साढे दस बजे गांव स्थित पोखरे पर स्‍नान करने के लिए गए थे। स्‍नान करते समय पांच बच्‍चे पोखरे में डूब गए।

दो बच्‍चों ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों को अवगत कराया। गांव के लोग गोताखोर व जाल की तलाश कर रहे थे कि डेढ़ घंटे बाद पांचों बच्‍चों का शव पोखरे में उतराया मिला। परिजनों के चीख पुकार से गांव में कोहराम मच गया। घटना की खबर पाकर एसपी ग्रामीण मोहम्‍मद इमरान, एसडीएम सगडी रामगोपाल सिंह, सीओ सगडी रमेशचन्‍द पाठक समेत अतरौलिया पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृत बच्‍चों में प्रिंस (11), मोनिका (8) सगे भाई बहन हैं। शेष अन्‍य मृतकों में शुभम (11), अंशिका (11), शिखा (10) शामिल हैं।

गया शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पंकज गुप्ता और उनकी पत्नी का अगवा


Dr Pankaj Gupta & Shobha Gupta
गया शहर के  प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पंकज गुप्ता और उनकी पत्नी का पहली मई की दोपहर जीटी रोड पर बाराचप्ती थाना क्षेत्र से अगवा कर लिया गया। डा. पंकज अपनी अपनी नयी ऑडी कार में पत्नी शुभ्रा गुप्ता के साथ शादी में भाग लेकर गिरिडीह से लौट रहे थे।  चिकित्सक के अपहरण किये जाने की शक पर छोटे भाई नीरज गुप्ता ने बाराचप्ती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस मामले में अब तक फिरौती की मांग की बात सामने नहीं आयी है। 

एसएसपी पी. कन्नन ने डा. पंकज का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन की मदद से बाराचप्ती के आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है। इस मामले में झारखंड पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। पटना से सीआईडी की टीम                                      भी गया पहुंच चुकी है।

Friday, May 1, 2015

सूफी हजरत मखदूम शाह मुहम्मद मुनइम पाक का 251वां उर्स का आगाज




पटना सिटी : मीतनघाट स्थित खानकाह मुनएमिया में सूफी हजरत मखदूम शाह मुहम्मद मुनइम पाक का 251वां उर्स का आगाज होगया।  फजीर् की नमाज़ के बाद   मजार शरीफ के गुस्ल और फातिहा से शुरू  । दूर दराज से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा